कल मंगलवार से इटारसी में तीन शव वाहन उपलब्ध हो जाएंगे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मंगलवार, 2 जुलाई से इटारसी शहर (Itarsi city) में तीन शव वाहन उपलब्ध रहेंगे। तीसरा शव वाहन नगर पालिका के पास आ गया है, जो मंगलवार से उपलब्ध हो जाएगा। सांसद विवेक तन्खा (MP Vivek Tankha) की सांसद निधि से यह वाहन नगर पालिका (Municipality) को मिला है।

शहर में सिंधी समाज (Sindhi Samaj) और नगर पालिका से एक-एक शव वाहन पहले से ही उपलब्ध हैं, अब इनकी संख्या तीन हो जाएगी। राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा एवं नगर पालिका निधि से निर्मित स्वर्ग रथ शव वाहन मंगलवार से सेवा हेतु उपलब्ध हो जाएगा।

शांतिधाम शमशान घाट जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहन खंडेलवाल (Mohan Khandelwal), सचिव रविकिशोर जायसवाल (Ravikishor Jaiswal), कोषाध्यक्ष दीपक जीडी अग्रवाल (Deepak GD Aggarwal) एवं सदस्य कार्यकारी प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तंखा, नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश के साहू (senior advocate Ramesh K Sahu) का आभार व्यक्त किया है।

राज्य सभा सांसद विकास निधि एवं नगर पालिका निधि से शव वाहन निर्मित किया गया है, जो मंगलवार से सेवा के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!