ग्रामीणों की सतर्कता से छुड़ाए तीन दर्जन पशु

ग्रामीणों की सतर्कता से छुड़ाए तीन दर्जन पशु

इटारसी। करीब तीन दर्जन बछड़े, जो जंगल के रास्ते गांवों से होकर सुखतवा ले जाये जा रहे थे ग्रामीणों की सतर्कता से छुड़ाये गये और पुलिस की निगरानी में पथरोटा लाया गया। इस कार्य में विश्व हिन्दू परिषद-बजरंगदल (Vishwa Hindu Parishad – Bajrang Dal) के युवा कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रही है। सुबह इन कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि कुछ लोग बड़ी संख्या में पशुओं को जंगल के रास्ते कहीं ले जा रही हैं। सूचना पर जाकर जब उनसे पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

सुबह नानपुरा के ग्रामीणों ने ग्राम पांडरी के सरपंच पवन ठाकुर को सूचना दी कि कुछ लोग बड़ी संख्या में पशुओं को जंगल के रास्ते ले जा रहे हैं, जो संदिग्ध लग रहे हैं। सरपंच ने तत्काल गौ रक्षक दल और पथरोटा थाने में सूचना दी। सूचना पर पहुंचे बजरंगदल के नगर संयोजक दीपक पठोदिया (City convenor Deepak Patodia), नगर गौरक्षा प्रमुख संदीप यदुवंशी (City guard chief Sandeep Yaduvanshi), नगर सह संयोजक बिट्टू कैथवास (City co-convenor Bittu Kaithwas), रिंकू रैकवार, शिव कश्यप, मोहित चौरे नानपुरा पहुंचे और पथरोटा थाने से पुलिस को भी बुला लिया।

करीब पैंतीस पशु हैं
पुलिस की निगरानी में सारे पशुओं को पथरोटा लाया गया। इनके साथ वे चार लोग भी थे, जो इनको जंगल के रास्ते सुखतवा तक ले जा रहे थे। इन लोगों ने बताया कि ये सारे पशु बाबई से सुखतवा पहुंचाने के लिए पैदल ही निकले हैं। इनको इस कार्य के लिए 15 सौ रुपए मिलते हैं। ये पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। सुखतवा से इन पशुओं को किसी वाहन में भरकर परतवाड़ा महाराष्ट्र ले जाया जाना था। इन्होंने बताया कि बाबई में किसी आसिम खान ने इनको ये पशु सुखतवा तक ले जाने के लिए सौंपे थे।

पुरानी रसीदें मिलीं थी
पकड़े गए लोगों के पास पिछले वर्ष की रसीदें थीं, जो राजगढ़-ब्यावरा और रायसेन की थीं। कब और किससे खरीदे गये इसकी कोई जानकारी इनके पास नहीं थी। जब ये बाबई से निकले तो किसी थाने में भी इसकी कोई सूचना नहीं दी गयी थी। पांडरी के सरपंच पवन ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जब वे पहुंचे और पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। मवेशी को जंगल के रास्ते ले जा रहे लोगों के पास कोई ऐसे दस्तावेज नहीं थे, जिनसे इनकी खरीद या बिक्री को वैध माना जा सके।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!