इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी तवा शीर्ष कार्य अनु विभाग तवा नगर में पदस्थ प्रदीप उपाध्याय, धन्नू कापसे, शकुन खातरकर को सेवा निवृति के अवसर पर तवा कंट्रोल रूम में विदाई समारोह आयोजित किया। रिटायर्ड कर्मचारियों को फूल माला शॉल श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी एनके सूर्यवंशी ने सेवानिवृत्ति का प्रमाण पत्र प्रदान किया। संचालन राजकुमार सोनारे ने आभार बशारत खान ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिजन, शुभचिंतक एवं कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग क्षेत्रीय स्पोट्र्स क्लब नर्मदापुरम की ओर से प्रदीप उपाध्याय को उनके निवास पर पहुंचकर तवा बांध का छायाचित्र क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान, संयोजक दीपक चौरे, पंजाब राव सहित क्लब के पदाधिकारी ने प्रदान कर सम्मान किया।