
रहवासी क्षेत्र में पटाखे रखने पर हुई तीन एफआईआर
रहवासी क्षेत्र में पटाखे रखने पर हुई तीन एफआईआर
इटारसी। रहवासी क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा रखने के मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों के छह लोगों पर विस्फोटक अधिनियम (explosive act) का मामला दर्ज किया गया है। इन पर धारा 286 भारतीय दंड विधान 5,9 (ख) के अंतर्गत कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एसडीएम के नेतृत्व में मकान न के-6, के-10 में पटाखे मिलने पर कावेरी स्टेट निवासी आरोपी भूपेंद्र चौकसे, अमीरचंद, लक्ष्मी नारायण, अशोक पटवा पर मामला दर्ज किया है। इसके अलावा राजीव काम्पलेक्स के पास रहवासी मकान में विस्फोटक रखने पर आरोपी संजय जैन पिता अशोक जैन निवासी दसवीं लाइन इटारसी पर मामला दर्ज हुआ। तीसरा मामला ईदगाह मोहल्ला गांधी नगर इटारसी निवासी आरोपी प्रकाश जैन पिता कमल जैन गांधीनगर पर दर्ज हुआ।