जलस्तर बढऩे से तवा बांध के तीन गेट खोले

Post by: Rohit Nage

Tawa Dam gates opened again at night, closed in the morning

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) में जलस्तर निर्धारित क्षमता से अधिक होने पर अब तक एक गेट (Gate) तीन फिट (Three Feet) तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा था, अब गेट की संख्या 3 और ऊंचाई 5 फिट कर दी है। इन गेटों से 26439 क्यूसेक (cusecs) पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है, हालांकि इससे नर्मदा नदी (Narmada River) के जलस्तर में कोई बड़ा अंतर नहीं आयेगा।

तवा बांध प्रबंधन (Tawa Dam Management) के अनुसार जलस्तर 1166.3 फिट है, जबकि इसे 1166 फिट रहना चाहिए। बीते चौबीस घंटे में तवा के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में 2.40 मिमी बारिश हुई जबकि बैतूल (Betul) में 38.4 मिमी पानी बरसा है। बैतूल की बारिश और कैचमेंट एरिया की बारिश से बांध के जलस्तर में इजाफा हो रहा है, इसलिए बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा पावर हाउस (Power House) को भी 3600 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है।

एक नजर प्रदेश की वर्षा पर

मलाजखंड 99.2 मिमी, भोपाल 69.4 मिमी, खरगोन 50 मिमी, बैतूल 38.4 मिमी, मंडला 23 मिमी, भोपाल सिटी 21.8 मिमी, शिवपुरी 20.2 मिमी, उमरिया 18.4 मिमी, सीधी 13.8 मिमी, जबलपुर 11.2 मिमी, छिंदवाड़ा 7.4 मिमी, ग्वालियर 6.8 मिमी, सिवनी 5.8 मिमी, रायसेन 3.4 मिमी, खंडवा 3 मिमी, नरसिंहपुर 2 मिमी, पचमढ़ी 1.8, इंदौर 0.1 और सतना में 0.4 मिमी वर्षा हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!