तवा बांध के तीन गेट खुले, पानी की मात्रा घटाई

Rohit Nage

Updated on:

3 gates of Tawa Dam and 11 gates of Bargi Dam opened, water level in Narmada River will increase.
Dr RB Agrawal

इटारसी। आज तवा के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में वर्षा नहीं हुई। पहाड़ों पर भी बारिश में कमी आयी है, इसलिए तवा बांध (Tawa Dam) में पानी की आवक धीमी हुई है। बांध प्रबंधन ने तवा बांध के गेट की संख्या घटाकर 3 और ऊंचाई 4 फिट कर दी है।

अब तवा बांध से केवल 26,112 क्यूसेक (Cusec) पानी डिस्चार्ज (Discharge) किया जा रहा है। बांध का जलस्तर सुबह 10:30 बजे से 1160:20 पर है। पॉवर हाउस (Power House) को बिजली बनाने के लिए 3660 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है।

फिलहाल बारिश नहीं होने से बांध से पानी की मात्रा घटाई गई है। यदि तेज बारिश होती है तो गेट की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!