सोहागपुर थानांतर्गत एक सप्ताह में तीन हत्याऐं

Post by: Rohit Nage

– नवलगांव में दोहरा हत्याकांड, मां-बेटे की हत्या
– एसपी एवं विधायक ने ली घटनाक्रम की जानकारी
– डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एफएसएल टीम बुलाई
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। शोभापुर में 5 साल की मासूम बच्ची की हत्या की आग अभी ठंडी नहीं हुई थी कि नवलगांव में अज्ञात आरोपी ने वृद्ध मां एवं बेटे की गला घोंट कर हत्या कर डाली। खुद के घर में 60 वर्षीय वृद्ध महिला सनिया बाई एवं 27 वर्षीय उसके बेटे विजय नागवंशी के शव मिलने से समूचे क्षेत्र में सनसनी है। घटना 27 एवं 28 दिसंबर की दरमियानी रात की बताई जा रही है। पुलिस को मंगलवार को सुबह 9:30 बजे सूचना प्राप्त हुई ।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। इसी बीच एसपी डॉ. गुरु करण सिंह भी मौके पर पहुंचे एवं उन्होंने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए। थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया मां बेटे की हत्या साड़ी का फंदा बना गला घोट कर की गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सनिया बाई नागवंशी उम्र 60 वर्ष एवं उनके बेटे विजय नागवंशी उम्र 27 वर्ष के शव घर में अलग-अलग खटिया पर पड़े हुए थे। जिसे सबसे पहले पड़ोसियों ने देखा था।

बुलाई गई डॉग स्क्वायड

एसपी डॉक्टर गुरु करण सिंह की मौजूदगी में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम के अधिकारियों ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस तकनीकी आधार पर विवेचना कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि डॉग घटना स्थल के आसपास ही घूमता रहा इसलिये सन्देह की सुई करीबियों पर उठ रही है।पुलिस ने परिवार के बैकग्राउंड की जानकारी भी प्राप्त की है। वृद्ध मां एवं बेटे की हत्या के पीछे कारण क्या है। पुलिस जांच कर रही है।

विधायक पहुंचे नवल गांव

दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने पर विधायक विजयपाल सिंह नवल गांव पहुंचे तथा पुलिस अधिकारियों से घटना का जायजा लिया और ग्रामीणों से चर्चा की। विधायक ने पुलिस को तत्परता से आरोपी का पता लगाने एवं कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विधायक शोभापुर में मृतक मासूम बच्ची के परिजनों को सांत्वना देने भी पहुंचे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!