तीन संगठनों ने दिया कलेक्टर के नाम ज्ञापन

तीन संगठनों ने दिया कलेक्टर के नाम ज्ञापन

इटारसी। एफएमसीजी एसोसिएशन (FMCG Association), फुटकर किराना एसोसिएशन और किराना व्यापार महासंघ इटारसी ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि 16 अप्रैल दिन शुक्रवार को स्थानीय नगर प्रशासन द्वारा बाजार मे दुकानदारों के साथ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, अकारण ही चालान बनाये और दुकानें सील की गईं जबकि बुधवार को ही तहसीलदार निधि पटेल (Tehsildar Nidhi Patel) के साथ बातचीत के बाद शासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं के तहत खाद्य सामग्री व किराना होम डिलेवरी (Grocery Home Delivery) की अनुमति दी गई थी, उसके अनुरूप दुकानदार होम डिलीवरी कर रहे थे। प्रशासन ने बिना किसी सूचना के सुबह 11 से शाम 6 बजे के बीच लोगों की दुकानें बंद करायी, सील की और चालान काटे तथा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद तीनों एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि 17 अप्रैल से अगली सूचना तक थोक व फुटकर किराना व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस अवसर पर भरत भूषण गांधी, कैलाश नवलानी, धर्मेश सिंघवी सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!