इटारसी। केसला ब्लॉक में वन विभाग के वनरक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम चिचवानी में शनिवार दोपहर के वक्त बांस के प्लांटेशन में भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने वनरक्षक की पिटाई कर दी और विभाग का रजिस्टर भी फाड़ दिया।
मुक्कों से की वनरक्षक की पिटाई
शांतिनगर वार्ड 7, पुरानी इटारसी निवासी वनरक्षक विजय रैकवार (21) ने केसला थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि जब उन्होंने परसराम यादव, उनके बेटे सुधीर और देवेंद्र से प्लांटेशन से भैंस हटाने को कहा, तो तीनों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने न केवल मुक्कों से वनरक्षक की पिटाई की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान उन्होंने वन विभाग का रजिस्टर भी फाड़ दिया।
केसला पुलिस एएसआई अनिल शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपी ग्राम चिचवानी के निवासी हैं। पुलिस ने धारा 221, 132, 121 (333,126(2), 1), 351(2) 3/5) के तहत शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज किया है।