धरमकुंडी और भीलटदेव के बीच ट्रक की टक्कर से कार और बाइक सवार तीन लोगों की मौत

Post by: Rohit Nage

Three people riding a car and a bike died in a truck collision between Dharamkundi and Bhilatdev.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। थाना सिवनी मालवा अंतर्गत 29 जनवरी की रात्रि करीब 9 बजे धरमकुंडी और भीलटदेव के बीच मेन रोड पर ट्रक क्रमांक एमपी 09, एचजी 8109, एक कार और एक मोटर सायकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। इनमें मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 05, एमक्यू 5484 में सवार दो लोग और बलीनो कार क्रमांक एमपी 04 ईबी- 3424 में सवार एक मृतक शामिल हैं। तीनों मृतक सिवनी मालवा थानांतर्गत विभिन्न गांवों के रहने वाले थे।

थाना प्रभारी सिवनी मालवा अनूप कुमार के अनुसार रात्रि करीब 9 बजे धरमकुंडी और भीलटदेव के बीच मेन रोड पर नर्मदापुरम की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09, एचजी 8109 के चालक ने सिवनी मालवा से नर्मदापुरम की तरफ जा रहे बाइक तथा एक बलीनो कार में टक्कर मार दी।

घटना में बाइक सवार सुशील लौवंशी 40 वर्ष पिता भरत सिंह लौवंशी निवासी सतवासा कालोनी बघवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि रामकृष्ण 28 वर्ष, पिता तोताराम बलाई, निवासी सतवासा कालोनी बघवाड़ा की सिवनी मालवा अस्पताल में मृत्यु हुई।

बलीनो कार में सवार राधेश्याम लौवंशी 58 वर्ष, पिता भागीरथ लौवंशी, निवासी ग्राम चौतलाय ने नर्मदापुरम अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घटना में रमनबाई 53 वर्ष, पत्नी राधेश्याम लौवंशी घायल है जिसका उपचार नर्मदा अस्पताल में चल रहा है।

error: Content is protected !!