इटारसी। 21 से 26 जुलाई को इंदौर (Indore) में मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन (Madhya Pradesh Powerlifting Association) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स (पुरुष व महिला) पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के 77 खिलाड़ी शामिल होंगे।
जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन इटारसी-नर्मदापुरम के अध्यक्ष मनोज बामने (Manoj Bamne) एवं सचिव जगदीश जुननिया (Jagdish Junnia) के नेतृत्व में जून माह में, इटारसी (Itarsi) में संपन्न स्टेट चैंपियनशिप में, मध्य प्रदेश की टीम में प्रेम नारायण पांडे (Prem Narayan Pandey), मनोज बोहित (Manoj Bohit) एवं महिला खिलाड़ी पूजा मालवीय (Pooja Malviya) का चयन किया गया है, जो आज ओवर नाइट से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
जिला सचिव जगदीश जुनानिया ने बताया कि राष्ट्रीय मास्टर पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश से 77 खिलाडिय़ों के दल का चयन किया गया है, जिसमें 40 से 80 वर्ष के 62 पुरुष एवं 15 महिला खिलाड़ी अपनी पूरी ऊर्जा के साथ पदक के लिए जोर आजमाइश करेंगे।