तीन बहनों ने ब्लाइंड पैरा जूडो चैम्पियनशिप में जीते कांस्य पदक

तीन बहनों ने ब्लाइंड पैरा जूडो चैम्पियनशिप में जीते कांस्य पदक

इटारसी। एक छोटे से गांव से निकली तीन बहनें, अपनी प्रतिभा के दम पर खेल में न सिर्फ अपने गांव का, बल्कि होशंगाबाद जिला, मप्र और देश का नाम भी रोशन कर रही हैं। हाल ही में लखनऊ में आयोजित 9 वी नेशनल ब्लाइंड पैरा जूडो चैम्पियनशिप (9th National Blind Para Judo Championship) में ब्रांज मैडल जीत चुकी हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 21 मार्च को किया था।
ग्राम पांजराकलॉ की तीन बहने सरिता चौरे ने 48 किलो सीनियर वर्ग में ब्रांज, ज्योति चौरे ने भी 48 किलो सीनियर वर्ग में ब्रांज और पूजा चौरे ने 52 किलोवर्ग सीनियर में ब्रांज मैडल जीतकर अपने गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है। सरिता ने बताया कि वे चार नेशनल और एक इंटरनेशनल में मैडल जीत चुकी हैं। 2019 में उन्होंने इंग्लैंड में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में इस खेल में ब्रांज मैडल जीता था। पांजराकलॉ में जन्मी और यहीं प्राथमिक शिक्षा के बाद वे इंदौर पढऩे गये। देवास से बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अब ग्रेज्युएशन (बीए फाइनल ईयर) इंदौर में चल रहा है। पूजा इससे भी आगे मैडल जीतने के लिए मेहनत कर रही हैं। उनको भरोसा है कि वे जल्द ही अपने देश के लिए गोल्ड मैडल लाएंगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: