तीन हजार किलो महुआ लहान, 123 लीटर शराब जब्त
liquor seized

तीन हजार किलो महुआ लहान, 123 लीटर शराब जब्त

अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही

होशंगाबाद/इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) ने जिले के अनेक स्थानों पर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर तीन हजार किलो से अधिक महुआ लहान और करीब सवा सौ लीटर अवैध कच्ची हाथभट्टी शराब जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार आयुक्त मप्र के आदेशानुसार कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम जिले में अवैध शराब (illicit liquor) के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि होशंगाबाद बी एवं पिपरिया, औद्योगिक इटारसी क्षेत्रो में आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई कर कुल 3040 किलोग्राम अवैध महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया एवं कुल 123 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 21 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 2,04230 रुपए बतायी गयी है।
इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक होशंगाबाद बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, नीलेश पवार, आरएस राठौर, आबकारी उप निरीक्षक सिवनीमालवा हेमंत चौकसे, प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा, रघुवीर निमोदा, आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा,धर्मेंद्र बारंगे, विकास लोखंडे एवं सैनिक दिनेश गिरि का सराहनीय योगदान था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!