Three-tier Panchayat Election : नर्मदापुरम, बनखेड़ी एवं माखननगर में मतदान कल

Post by: Rohit Nage

– कलेक्टर एवं एसपी ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
– माला पहनाकर किया मतदान दलों को रवाना, मतदान प्रात: 7 बजे से 3 बजे तक
– नर्मदापुरम, माखननगर एवं बनखेड़ी में कुल 2,49,906 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग
नर्मदापुरम। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन (Three-tier Panchayat General Election) के तहत तृतीय व अंतिम चरण में जिले के नर्मदापुरम (Narmadapuram), बनखेड़ी (Bankhedi) एवं माखननगर (Makhannagar) जनपद में 8 जुलाई को चुनाव होंगे।
जिला प्रशासन द्वारा इन जनपदों में निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदान का समय प्रात: 7 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया है। मतदान बैलेट पेपर (Ballot Paper) से किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Collector and District Election Officer Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh) ने गुरुवार को अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने माखननगर के ग्राम आरी, बज्जरवाड़ा, रजौन, सांगाखेड़ाकला, आंचलखेड़ा आदि ग्रामों के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम (SDM) वंदना जाट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

तीनों जगह इतने मतदान केन्द्र बनाए

तीसरे चरण में नर्मदापुरम जनपद की 49 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 163 मतदान केन्द्र बनाए है। इन मतदान केन्द्रों पर 180 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई है, जिसमें 720 मतदान कर्मी चुनाव संपन्न कराएंगे। इसी प्रकार बनखेड़ी ( Bankhedi) जनपद की 53 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 152 मतदान केन्द्र बनाए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर 168 मतदान दलों की ड्यूटी (Duty) लगाई है, जिसमें 672 मतदान कर्मी चुनाव संपन्न कराएंगे एवं माखननगर जनपद की 64 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 161 मतदान केन्द्र बनाए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर 178 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई है, जिसमें 712 मतदान कर्मी चुनाव संपन्न कराएंगे।

चुनाव सामग्री वितरित, मतदान दल हुए रवाना

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार नर्मदापुरम, बनखेड़ी एवं नर्मदापुरम में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया। मतदान दलों को सुगमता से सभी आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इसके साथ ही मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक ले जाने एवं लाने लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। नर्मदापुरम के एसएनजी स्कूल (SNG School) में बनाएं गए सामग्री वितरण स्थल पर अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया ने मतदान दलों के सदस्यों को फूल माला पहनाकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया।

2,49,906 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत तीसरे चरण के चुनाव के लिए नर्मदापुरम, बनखेड़ी एवं माखननगर में कुल 2,49,906 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। नर्मदापुरम में कुल 86,350 मतदाता, जिनमें 45,503 पुरूष, 40846 महिला मतदाता तथा 1 अन्य मतदाता, बनखेड़ी में कुल 76,771 मतदाता, जिनमें 40,391 पुरूष एवं 36379 महिला व 1 अन्य मतदाता तथा माखननगर में कुल 86785 मतदाता, जिनमें 46,180 पुरूष एवं 40,602 महिला व 3 अन्य मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे।

यहां इतने उम्मीदवार हैं

पंचायत चुनावों के लिए नर्मदापुरम जनपद से 315 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। जिसमें जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए 8, जनपद सदस्य पद के लिए 49, सरपंच पद के लिए 162 एवं पंच पद के लिए 96 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार माखन नगर जनपद से 416 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए 7, जनपद सदस्य पद के लिए 57, सरपंच पद के लिए 219 एवं पंच पद के लिए 133 उम्मीदवार शामिल है। बनखेड़ी जनपद से 72 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। जिसमें जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए 2, जनपद सदस्य पद के लिए 140, सरपंच पद के लिए 42 एवं पंच पद के लिए 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

कलेक्टर एवं एसपी ने की मतदान की अपील

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसर चरण के लिए पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 08 जुलाई को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं एसपी डॉ गुरकरण सिंह ने सभी मतदाताओं से बिना किसी लालच के भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के वोट का महत्व है, सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग बिना किसी भय और लालच के स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर मतदान अवश्य करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!