
नर्मदापुरम में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारों के आसार
इटारसी। दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा दीसा, रतलाम, शिवपुरी, रीवा चुर्क से होकर गुजर रही है। ऐसे में आगामी चौबीस घंटे में नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में वर्षा रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में 6 वेदर सिस्टम एक्टिव है, ऐसे में फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश में तेजी आएगी। 28 से 29 जून के बीच मानसून की हल्की से मध्यम बारिश और फिर 30 जून व 1 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। 2 से 5 जुलाई के बीच हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।