इटारसी। इंस्पेक्टर रामस्नेही चौहान की इटारसी वापसी हो गयी है। अब वे जीआरपी थाना इटारसी की कमान संभालेंगे। हाल ही में उनका तबादला सिटी थाना इटारसी से जीआरपी भोपाल मुख्यालय किया गया था।
इसी माह उनको थाना स्टाफ और शहर के लोगों ने विदाई भी दी थी। कार्यालय पुलिस अधीक्षक रेलवे भोपाल के आदेश से श्री चौहान का तबादला आरआरपी लाइन भोपाल से थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी के पद पर हुआ है। जल्द ही वे इटारसी जीआरपी थाने की कमान संभालेंगे।