हरदा स्टेशन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान

Post by: Rohit Nage

हरदा। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती रश्मि बघेल (Mrs. Rashmi Baghel) के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार सिंह (Dharmendra Kumar Singh) के नेतृत्व में मंडल के हरदा स्टेशन (Harda Station) पर 16 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा 4 आरपीएफ स्टाफ (RPF Staff) के सहयोग से टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर 10 गाडिय़ों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 79 यात्रियों, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 84 यात्रियों तथा बिना बुक किये समान लेकर यात्रा करने वाले 02 यात्रियों सहित कुल 165 यात्रियों से कुल रुपये 93,810 रुपए बतौर जुर्माना एवं किराया वसूल किया गया, साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाईश दी गई।

यह टिकट चेकिंग अभियान निरन्तर जारी रहेगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अत: प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Comment

error: Content is protected !!