टिकट चेकिंग से एक दिन में रुपये 31.71 लाख की कमाई

टिकट चेकिंग से एक दिन में रुपये 31.71 लाख की कमाई

इटारसी/भोपाल। मंडल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Bhopal Saurabh Bandopadhyay) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित (Senior Divisional Commercial Manager Smt. Priyanka Dixit) के नेतृत्व में भोपाल मंडल (Ticket Checking Staff) पर टिकट चेकिंग स्टाफ बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच कर रहे हैं।
22 अक्टूबर 2022 को एक दिन में की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान के यात्रा करते 4637 मामले पकड़े, जिससे रुपये 31,71,290 रुपए का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हुआ, जो कि माह अक्टूबर में अब तक के किसी एक दिन के टिकट जांच में प्राप्त सर्वाधिक राजस्व है।
इसी प्रकार माह अक्टूबर 2022 में 01 से 22 अक्टूबर 2022 तक 22 दिनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 27341 मामले पकड़े, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 1,86,45,760 रुपए वसूल किया। अनियमित टिकट यात्रियों के 9931 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 49,59,670 रुपए वसूल किया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 298 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 63,520 रुपए वसूला गया।
01 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 तक चलाये टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के पकड़े गए कुल 37570 मामलों से कुल रुपये 2,36,68,950 रुपए रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!