कलेक्टर एवं एसपी ने हर्बल पार्क में निर्मित विसर्जन कुंड का किया निरीक्षण
नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh) ने गुरुवार शाम हर्बलपार्क घाट पहुंचकर यहां गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं सीएमओ नगरपालिका को घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निर्देशित किया कि विसर्जन के दौरान वाहनों के सुचारू आवागमन, पर्याप्त रोशनी आदि की व्यवस्था रहे। सुरक्षा के दृष्टिगत घाटों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, पुलिस एवं होमगार्ड बल की ड्यूटी लगाएं।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती मोहिनी शर्मा एसडीओपी पराग सैनी, तहसीलदार श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया, सीएमओ नगरपालिका श्री विनोद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बता दे कि भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए हर्बल पार्क घाट पर विसर्जन कुंड बनाया गया है।