इटारसी। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मुख्यमंत्री के अनुरोध को एकतरफ रखकर वैवाहिक समारोह (Wedding ceremony) कर रहे हैं और इनमें कोरोना गाइड लाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा है। ऐसी शिकायतें मिलने पर एसडीएम ने एसडीओपी को पत्र लिखकर कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे शादी-विवाह के समारोहों पर नजर रखें और निर्धारित संख्या में समारोह में लोग शामिल हों, यह थाना प्रभारियों को निर्देशित करें। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने 29 अप्रैल को प्रदेशवासियों से अपील की थी कि वर्तमान कोरोना संक्रमण के कारण विवाह समारोहों को 15 मई तक स्थगित रखें, क्योंकि ऐसे समारोह में कोरोना पूरे परिवार को सामूहिक रूप से प्रभावित कर सकता है। यदि बहुत ही ज्यादा जरूरी हो तो अधिकतम दस लोग ही शादी समारोह (Wedding ceremony) में शामिल हों। सीएम ने कहा था कि कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे और उस पर विजय प्राप्त करने के लिए ग्रामीण अपने गांव की सरहद में कोरोना को प्रवेश न होने दें, अपने गांव को बंद रखें और जब बहुत जरूरत हो तभी गांव से बाहर निकलें।
नहीं कर रहे पालन
मुख्यमंत्री की इस अपील का गांवों में कोई खास असर होता दिखाई नहीं दे रहा है और प्रशासन के पास ऐसी खबरें आ रही हैं कि वैवाहिक कार्यक्रमों में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। इसलिए आज एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) ने एसडीओपी इटारसी को पत्र लिखकर उनके अनुभाग के थाना क्षेत्र में थानेदारों को इस बात के लिए ताकीद करने को कहा है कि वे देखें कि गांवों में होने वाले वैवाहिक समारोह में कोरोना गाइड लाइन का पालन हो रहा है कि नहीं।
शिकायत मिल रही हैं
एसडीओपी को लिखे पत्र में एसडीएम ने कहा है कि शिकायतें मिल रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे शादी विवाह में अत्यधिक संख्या में लोगों के शामिल होने से महामारी से बचाव हेतु विवाह में शामिल लोग शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन न कर कफ्र्यू धारा 144 का उल्लंघन कर रहे हैं। अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को निर्देशित करें कि वह ग्रामों में आने वाली ऐसी शिकायतों पर तत्काल पहुंचकर विवाह कार्यक्रमों पर रोक लगाएं तथा संबंधित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करें।