इटारसी। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) से करीब ढाई वर्ष से लापता कजरारे नयना वाली बाघिन टी-42 (Tigress T-42) पार्क (Park) में फिर दिखाई दी है। इसे एसटीआर की सबसे खूबसूरत बाघिन भी कहा जाता है। यह 4 दिसंबर को भीमकुंड गेट (Bhimkund Gate) के पास दिखाई दी है। इसके बाद एसटीआर (STR) प्रबंधन में खुशी की लहर है।
टी-42 बाघिन को सन् 2020 में बांधवगढ़ (Bandhavgarh) से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व लाया गया था। उसके लगभग 1 साल के बाद जब कोविड (Covid) का दूसरा चरण चल रहा था, यह अचानक लापता हो गयी थी। इस दौरान न ही वह सर्च टीम को कहीं नजर आ रही थी और ना ही प्रबंधन द्वारा लगाए गए कैमरा में ट्रैक हुई। अचानक लापता हुई बाघिन के संबंध में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अब खुशी की खबर यह है कि 4 दिसंबर को पैदल गश्त कर रही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम को बाघिन टी-42 अचानक चूरना के कोर एरिया में नजर आई जिससे प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बोरी अभयारण्य (Bori Sanctuary) के अधीक्षक एसडीओ विनोद वर्मा (Superintendent SDO Vinod Verma) ने बताया कि यह बेहद खूबसूरत बाघिन है, जिसे हम काफी मिस कर रहे थे। यह अचानक हमें भीमकुंड गेट के पास दिखाई दी, इसके बाद हम बेहद खुश हैं। यह करीब दो से ढाई वर्ष पूर्व बारिश के समय जब कोविड का दूसरा फेज़ चल रहा था, अचानक लापता हो गयी थी।