20 मार्च तक 1079 किसानों ने गेहूं बेचने स्लॉट बुक किए

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति जैन (Smt. Jyoti Jain,) ने बताया कि 20 मार्च की स्थिति में विभिन्न उपार्जन केन्द्रों पर 1079 किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु स्लॉट बुक (Slot Book) किए हैं। आज की स्थिति में जिले में दो किसानों का 9.0 मीट्रिक टन (MT) गेहूं मात्रा का उपार्जन किया है। नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं उपार्जन हेतु 72031 किसानों ने पंजीयन कराया है, जो विगत वर्ष की तुलना में अधिक है, आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 एवं किसानों की सुविधा को देखते हुए शासन द्वारा गेहूं उपार्जन की अग्रिम तिथियां भी निर्धारित की गई है। साथ ही शासन द्वारा किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए किसान पंजीयन तिथि को 31 मार्च तक बढ़ाया है।

राजस्व विभाग द्वारा किसान पंजीयन सत्यापन का कार्य भी वर्तमान में प्रचलित है। श्रीमती जैन ने बताया है कि भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) को लगभग 26 लाख मेट्रिक टन गेहूं का परिवहन उपार्जन के दौरान भी किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिले में गेहूं उपार्जन के लिए वर्तमान में 100 गेहूं उपार्जन केंद्र स्टील सायलो, समिति मुख्यालय, मंडी उप मंडी प्रांगण एवं शासकीय गोदाम पर स्थापित किए गए हैं। शासन के निर्देशानुसार जिले में कुछ उर्पाजन केंद्रों पर 18 मार्च से एवं जिले के सभी उपार्जन केंद्रों पर 20 मार्च से गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिले में गेहूं की आवक मार्च के अंतिम दिनों में प्रारंभ होती है किंतु कुछ किसानों द्वारा गेहूं की बोवनी जल्दी किए जाने से फसल जल्दी आने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष किसानों की सुविधा हेतु गेहूं उपार्जन का कार्य 18 मार्च से प्रारंभ किया गया था।

जिले में स्थापित गेहूं उपार्जन केदो पर आवश्यक बर्धन पोस्ट बैनर आदि की आपूर्ति जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन (Madhya Pradesh State Civil Supplies Corporation) द्वारा की जा रही है सभी उपार्जन केद्रों पर आवश्यक व्यवस्था सहकारिता विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन (Madhya Pradesh Warehousing Logistics Corporation) द्वारा संयुक्त भागीदारी योजना के तहत निजी गोदाम संचालकों से ऑनलाइन ऑफर 15 मार्च को आमंत्रित किए गए थे ऑफर की लिंक वर्तमान में ओपन है जिसकी अंतिम तिथि अभी निश्चित नहीं की गई है। जिले में संयुक्त भागीदारी योजना अंतर्गत निजी गोदाम के प्रस्ताव जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन से प्राप्त होने पर संयुक्त भागीदारी योजना नीति के तहत शेष उपार्जन केद्रों का निर्धारण किया जाएगा। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शासन के निर्देश अनुसार एनआरएलएम के महिला सोसाइटी समूह को भी गेहूं उपार्जन का कार्य दिया जाना प्रस्तावित है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!