टीना ने वन चौकी के सामने की जांच

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नेशनल हाईवे 69 पर स्थित बागदेव वन चौकी (Bagdev Forest Chowki, NH 69) के सामने डॉग स्क्वायड (Dog Squad) की महत्वपूर्ण सदस्य टीना ने वाहनों की जांच की। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन वन भी वन्य प्राणियों और वनोपज के अवैध कारोबार की सर्चिंग की।
सामान्य वन मंडल के डीएफओ लालजी मिश्रा के दिशा निर्देशन में एवं प्रभारी अधिकारी डॉग स्कवाड बोरी अभयारण्य इटारसी डीएस चौहान (DS Chouhan) के मार्गदर्शन में आज डॉग स्क्वायड की टीम ने डॉग टीना के साथ नेशनल हाईवे के बागदेव वनोपज जांच चौकी के सामने आने जाने वाले वाहनों की जांच की।
इस दौरान सुखतवा रेलवे स्टेशन, ताकू, सुखतवा, केसला, बागदेव बैरियर आदि स्थानों पर वन्य प्राणियों एवं वनोपज की सुरक्षार्थ डॉग टीना (Dog Tina) द्वारा सर्चिंग की गई। इस दौरान डॉग हैंडलर पदम सिंह राजपूत, विकास चौधरी वनरक्षक , जगदीश व्यास, अजय धुर्वे, शिवराम उइके, चरणजीत आदि मौके पर मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!