मातृ गोष्ठी व कोरोना से बच्चों की सुरक्षा के दिये टिप्स
Tips given for protection of children from matriarchy and corona

मातृ गोष्ठी व कोरोना से बच्चों की सुरक्षा के दिये टिप्स

इटारसी। कोरोना काल में शिशु सुरक्षा एवं अध्यापन में समन्वय बनाने हेतु स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय गंज (Saraswati Vidya Mandir Malviya Ganj) में मातृ गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विघालय प्राचार्य मुकेश शुक्ल ने मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। गोष्ठी में प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत विधार्थियों की माताएं सम्मिलित हुई।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में शिशु सुरक्षा पर अपने विचार रखते हुए शिक्षिका मनीषा सोनार ने विद्यार्थियों को बार-बार साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का सुरक्षित प्रयोग करने के साथ-साथ मास्क की अनिवार्यता का महत्व समझाया।
इसके बाद शिक्षिका श्रीमती शिवकुमारी ने मेरा घर मेरी कक्षा पर विचार रखते हुए बताया कि बच्चे को घर पर ही स्कूल जैसा माहौल बनाने हेतु अध्ययन का समय विभाग चक्र के तहत अध्यापन कराया जाए। अध्यापन के दौरान माताएं स्वयं समय निकाल कर बच्चों के साथ रहे और विद्यालय द्वारा भेजे गए पीडीएफ एवं वीडियो को समझाकर कापी में नोट्स बनवाएं। संस्कार पक्ष हेतु प्रति दिन भोजन मंत्र, प्रार्थना, संध्या वन्दन भी कराएं ।
कार्यक्रम संयोजक शिक्षक शैलेश गौर ने अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान करते हुए विद्यार्थियों के लिए सप्ताह में दो दिन समस्या समाधान के तहत मोबाईल पर ही विशेष कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। प्राचार्य मुकेश शुक्ल ने एक कहानी द्वारा आपदा में अवसर तलाशने की बात समझाते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!