दूषित मानसिकता से बचने दिये छात्राओं को टिप्स

Post by: Poonam Soni

इटारसी। विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय मे छात्राओं में आत्मरक्षा (Self Defense) के गुर का प्रवर्धन विषय पर संचालित तीन दिवसीय व्याख्यान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर अनेक छात्राओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ आरएस मेहरा ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश की मंशा के अनुरूप महाविद्यालय के द्वारा छात्राओं को सशक्त एवं सबल बनाने के लिए हर स्तर पर पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप की कोच मोना मिश्रा ने प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रयोगशाला में अनेक छात्राओं ने व्यवहारिक जीवन में आने वाली परेशानियों एवं दूषित मानसिकता प्रवृत्ति से बचाव के गुर सीखे तथा छात्राओं ने प्रशिक्षण से प्राप्त तकनीक पंच, किक, ब्लॉक से बचाव, हाथ छुड़ाना, बाल छुड़ाना आदि का आत्मरक्षा हेतु प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया।
प्रशिक्षण प्राप्त छात्रा शिवानी यादव ने कहा कि हमारे महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होगा। बीकॉम की छात्रा शिवानी यादव ने कहा कि हम प्रशिक्षण प्राप्त कर हमारे गांव की छात्राओं को भी प्रशिक्षित करेंगे जिससे वे विषम परिस्थितियों का सामना कर सकें। संचालन डॉ शिरीष परसाई ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ पुनीत सक्सेना ने किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ संजय आर्य, अमित कुमार, पूनम साहू, श्रद्धा जैन, क्षमा वर्मा, रश्मि मेहरा तथा अनेक छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!