बेअदबी से फैकीं, एक्सपायरी डेट की सामग्री

बेअदबी से फैकीं, एक्सपायरी डेट की सामग्री

इटारसी। प्रशासन द्वारा दूषित खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान कमल स्वीट्स (Kamal Sweets)और जनता बेकरी (Janta Bakery)के खिलाफ की गई कार्रवाई का इतना असर हो रहा है कि अब किराना दुकानदार अपने यहां की एक्सपायरी डेट (Expiry Date)की सामग्री को हटाने लगे हैं। लेकिन, कतिपय दुकानदार इतने गैर जिम्मेदार हैं कि वे खुले में ये सामग्री फैककर लोगों के स्वास्थ्य से आखिरकार खिलवाड़ कर ही रहे हैं। आज कमला नेहरु पार्क (Kamala Nehru Park) के पश्चिमी द्वार के सामने होटल गिरनार के पास बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट की सामग्री पड़ी मिली। यह किसी किराना दुकानदार ने फैकी हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Hameshwari Patle)के पास एक नागरिक ने इस सामग्री की फोटो भेजी हैं। सीएमओ ने (CMO)राजस्व विभाग से इस मामले में जांच करके किराना दुकानदार का पता करने को कहा है। इसके बाद उसे नोटिस (notice) दिया जाएगा। इस तरह से खुल में ये सामग्री फैकी जाना भी लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है और शहर में यह स्वच्छता के खिलाफ भी है। ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!