नये वर्ष के जश्न में न पड़े खलल, इसलिए पुलिस ने शुरु किया है इस योजना पर काम

Post by: Rohit Nage

To avoid any disturbance in the New Year celebrations, the police has started working on this plan.

इटारसी। वर्ष 2024 की विदाई और 2025 के आगमन के जश्र में कोई उपद्रव न हो, हुल्लड़ न हो इसके लिए पुलिस की तैयारियां प्रारंभ हो गयी हैं। नये वर्ष 2025 में बिना किसी अप्रिय घटना के प्रवेश कर सकें, इसके लिए पुलिस ने नशा करने वालों, हुड़दंगियों से जश्न को बचाने का इंतजाम शुरु कर दिया है।

आज शाम को पुलिस की कुछ टीमों ने होटलों, लॉज में चेकिंग की तो ट्रैफिक टीम ने ब्रेथ एनालिजऱ से चेकिंग से वाहन चालकों की जांच की। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने आमजन से अपील एवं अपेक्षा की है कि वर्ष 2025 के जश्र वाले सभी कार्यक्रम युवा वर्ग शांति से मनायें, नशा करके वाहन न चलाएं, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठें, टोली बनाकर एवं हुल्लड़ करने वाले, रेसिंग करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी। 31 दिसंबर 24 को भी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। होटल, रिसोर्ट, प्राइवेट पार्टी के आयोजक किसी भी प्रकार के आयोजन की सूचना पुलिस को दें, सभी होटल, ढॉबों की चेकिंग कराई जाएगी।

नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर पुलिस की पैनी निगाहें रहेगी, जेबरा क्रॉसिंग पॉइंट से, ब्रीथ एनालाईजर द्वारा चेकिंग कराई जाएगी। नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन जब्त कर प्रकरण न्यायालय भेजा जाएगा। टीआई श्री बुंदेला ने कहा कि किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग हाईकोर्ट के निर्देशानुसार किया जाए, आतिशबाजी करते समय सावधानी बरतें, भीड़ वाले क्षेत्रों में आतिशबाजी न करें, शहर के सभी प्रमुख एवं भीड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस के पॉइंट लगाए जाएंगे।

सघन पुलिस की पेट्रोलिंग थाना क्षेत्र में रहेगी, सभी ढाबों की विशेष चेकिंग कराई जाएगी, समय पर सभी दुकानें एवं ढाबें बंद हो जाएं ऐसी व्यवस्था रहेगी। आमजन नववर्ष के कार्यक्रम शांति से मनाएं, जोश में अपने होश न खोएं, अन्यथा पुलिस द्वारा कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। थाना क्षेत्र में नव वर्ष पर आमजन के द्वारा पार्टियों के अलावा धार्मिक आयोजन भी रखे जाते हैं, सभी कार्यक्रमों में पुलिस की व्यवस्था लगाई जाएगी, सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष निगाहें रहेंगी।

error: Content is protected !!