जुआ पकडऩे पुलिस को रखना पड़ा जुआरी और ग्रामीण का वेश

जुआ पकडऩे पुलिस को रखना पड़ा जुआरी और ग्रामीण का वेश

सोहागपुर। जंगल में जुआ खेल रहे डेढ़ दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार करने पुलिस को खुद जुआरी और आम ग्रामीण का वेश धारण करना पड़ा। मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम छेड़का के जंगल में जुआ फड़ चल रही है, जिसमें 15 से 20 जुआरी हैं।

मुखबिर से बताया था कि मुख्य मार्ग से जाने पर जुआरियों को खबर हो जाएगी, अत: पुलिस कर्मियों ने जुआरियों और ग्रामीणों का वेश बनाया और बाइक से गोंडी मरकाढाना तरफ से जाकर जुआरियों को पकड़ा। पुलिस ने करीब आधा दर्जन मोटर सायकिल और एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है। सोहागपुर टीआई प्रवीण चौहान के अनुसार पुलिस अधीक्षक, नर्मदापुरम गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोहागपुर चौधरी मदन मोहन के निर्देशन में छेड़का के जंगल में चल रहा जुआ, 06 मोटर सायकल व एक फोर व्हीलर गाड़ी जब्त की है।

पुलिस को विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छेड़का के जंगलों में करीबन 15-20 लोग ताश के पत्तों पर रुपए पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। यह भी बताया कि मेन रोड से जाने पर जुआरियों को सूचना प्राप्त हो सकती है। गठित पुलिस टीम ग्रामीणों व जुआरियों का वेश बनाकर गोंडी मरकाढाना के जंगल में मोटर सायकल से होकर टीम करीबन मुख्य मार्ग पर पहुंची। मुख्य मार्ग के पास जंगल में गाड़ी छुपाकर जंगल में करीबन 02 किमी चलने के बाद कुछ लोग जुआ खेलते दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। मौके से 09 जुआरी पकड़ाये एवं 07 जुआरी मौके के फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। जुआरियों से 14700 रुपये व ताश के 52 पत्ते, 06 मोटर सायकल, 01 फोर व्हीलर गाड़ी जब्त की गई।

इसमें मुख्य भूमिका थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान, उपनिरीक्षक विपिन पाल, आरक्षक अनिल पाल, मोहसीन खान, सुनील उमरिया, रोहित ठाकुर, मनीष कपाले, दुर्गा प्रसाद, रोहित ठाकुर, रामकृष्ण राठौर, राजेन्द्र तोमर की मुख्य भूमिका रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: