इटारसी। त्योहारों पर शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने कसावट प्रारंभ कर दी है। शांति समिति की बैठक के बाद आज पुलिस ने एसडीएम, एसडीओपी और टीआई के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
होली और ईद जैसे त्योहार सामने हैं, इन त्योहारों पर शहर में अमन कायम रहे, और बदमाशों में पुलिस का खौफ रहे, इसके लिए पुलिस ने हाथ में लाठी लेकर विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया है। फ्लैग मार्च मे इटारसी अनुविभाग के इटारसी, रामपुर एवं पथरोटा थाने का पुलिस बल शामिल हुआ।

फ्लैग मार्च में एसडीएम टी प्रतीक राव, एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, टीआई गौरव सिंह बुंदेला, रामपुर थाना प्रभारी विपिन पाल, पथरौटा थाना प्रभारी संजीव पवार और सैंकड़ों की संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। सिटी थाने से निकला फ्लैग मार्च बाजार की सड़कों पर भ्रमण कर वापस थाने पहुंचा।
फूलों से पुलिस जवानों का स्वागत
शहर में हर त्योहारों पर शांति व्यवस्था पूर्व की तरह कायम रहे इसको ध्यान में रखते हुये पुलिस अपनी पूरी कोशिश में शहर की सड़कों पर चौबीस घंटे तैनात रहती है। पुलिस सड़कों पर घूमती है और शहर के नागरिक को सुरक्षा प्रदान करती है। गंगा, जमुना, तहजीब वाला कहे जाने वाले इटारसी में विभन्न जातियों के लोग रहते हैं, लेकिन सभी एक साथ त्योहार मनाते है।
आज लक्कडग़ंज में एक सुंदर चित्रण देखने को मिला जहां आज सिटी पुलिस फ्लैग मार्च करते ईदगाह मस्जिद के पास पहुंची, वैसे ही फूलों की बरसात पुलिस जवानों पर होने लगी। फ्लैग मार्च श्री नवग्रह दुर्गा मंदिर एवं ईदगाह मस्जिद के सामने से गुजरा तो हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस जवानों पर फूल बरसाये।
इस अवसर पर प्रमोद पगारे, लखन बैस, महेंद्र तिवारी, अतुल मिश्रा, इंद्रपाल सिंह, भूपेंद्र विश्वकर्मा, सुरेन्द्र सोनी, मोहन गौर, सत्येन्द्र पांडे, गोहरपाल नामदेव, पीयूष पांडेय के साथ ही मुस्लिम समाज से अफजल बैग, शकील, शफीक खान, मो आसिफ, अख्तर खान, रफीक खान, मुन्ना, शेख अकील एवं इस्माइल ने पुलिस जवानों पर पुष्पवर्षा की।