नर्मदापुरम/इटारसी। जिले में हादसों को रोकने और यातायात में सुधार लाने जिला प्रशासन से प्लान तैयार किया है। इस प्लान पर अमल करने निर्देश भी जारी किये हैं। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह पूरा प्लान रखा गया है।
बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी डॉ. गुरकरन सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान, संतोष मिश्रा डीएसपी यातायात, नगर पालिका सीएमओ विनोद कुमार शुक्ल सहित सभी सडक़ निर्माण एजेंसी के अधिकारी मौजूद रहे।
यह है पूरी योजना
जिले में फिलहाल 10 ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) हैं। जिनमें से किसी भी एक को चिन्हित करके री-इंजीनियरिंग के माध्यम से पूरी तरह दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। ये ब्लैक स्पॉट रसूलिया डबल फाटक, गीता भवन के सामने, मेन रोड रसूलिया, निटाया जोड़, नर्मदा ब्रिज, रेलवे क्रॉसिंग, श्रीकुंज गार्डन के पास, पांडव वेयरहाउस के पास ग्राम धाडिय़ा, रामपुर पुलिया के पास सहित अन्य हैं।
यह करने दिये निर्देश
- जितने भी ब्लैक स्पॉट दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र हैं, उनके 100 मीटर आगे और 100 मीटर पीछे के क्षेत्र में संकेतक लगाने के निर्देश दिए।
- एमपीआरडीसी और एनएच के इंटरसेक्शन और ब्लैक स्पॉट पर कॉन्वैक्स मिरर लगाने के निर्देश दिए ।
- पिपरिया हाइवे के पास और तवा ब्रिज के इंटरसेक्शन में रिफलेक्टर बोर्ड लगाए जाएं।
- ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम लगाया जाए जिससे हादसों को रोका जा सके। यह निर्देश कृषि उपज मंडी, आरटीओ और यातायात विभाग को दिए।
सुधार के लिए यह भी होगा - ऐसे ऑटो जो बिना दस्तावेज के चल रहे हैं। उन ऑटो को वैध दस्तावेजों के साथ चलवाया जाए। उनकी जांच की जाए।
- तेज रफ्तार दौड़ रही बसों की जांच के निर्देश दिए गए।
- नगर पालिका को निर्देशित किया कि यातायात विभाग को गाडिय़ां उठाने वाली क्रेन उपलब्ध कराएं।
- एमपीआरडीसी और एनएच को निर्देशित किया कि सभी मेजर सड़कों पर जहां भी स्पीड ब्रेक छूट गए हैं, उन्हें पूरा किया जाए।