इटारसी। आज इटारसी में 19 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और एक 66 वर्षीय मरीज की कोरोना से मौत हुई है। कुछ मरीज गंभीर स्थिति में हैं, जिन्हें रैफर किया जा सकता है। डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में आज 33 रैपिड जांच हुई जिसमें से 16 मरीज पॉजिटिव मिले जबकि भोपाल से आयी रिपोर्ट में 3 पॉजिटिव मिले।
सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.आरके चौधरी (Senior Physician Dr. RK Chaudhary) ने बताया कि आज 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। इनमें 16 इटारसी की जांच के हैं और तीन भोपाल भेजे सेंपल की रिपोर्ट के हैं। भोपाल में बड़ी मात्रा में सेंपल पहुंचने से अभी यहां से सेंपल भोपाल नहीं भेजे गये हैं, केवल इटारसी में ही रैपिड जांच की जा रही है। वर्तमान में अस्पताल में 16 पॉजिटिव मरीज हैं जिनका उपचार चल रहा है।