आज 7 पॉजिटिव, दस भर्ती, 61 सैम्पल लिये

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शुक्रवार को इटारसी शहर में रैपिड टेस्ट (Rapid test) में सात मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं। कुछ अन्य को मिलाकर इटारसी में कुल 13 मरीजों को भर्ती किया गया है। तीन मरीज जो होशंगाबाद पहुंच गये थे, उनके भी इटारसी आने की सूचना है। वे आये तो उनको भी यहीं भर्ती किया जाएगा। बताया जाता है कि आज गांधीनगर, दशमेश कालोनी, इंदिरा नगर, पांडुखेड़ी, पुरानी इटारसी में कोविड पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK Chaudhary) ने बताया कि आज रैपिड से 14 सेंपलिंग की गई है जबकि आरटीपीसीआ की संख्या 47 है। इस तरह कुल 61 सेंपल आज एकत्र किये हैं। जो पॉजिटिव मरीज हैं उनको यहीं कोविड केयर सेंटर (Covid Care center) प्रारंभ करके भर्ती किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!