आज डोल ग्यारस पर सजधज कर विमान में निकलेंगे भगवान

आज डोल ग्यारस पर सजधज कर विमान में निकलेंगे भगवान

इटारसी। आज डोल ग्यारस (Dol Gyaras) है और शाम को नंदनंदन भगवान श्री कृष्ण (Nandanandan Lord Shri Krishna) डोल ग्यारस के पावन अवसर पर डोल रूपी विमान में घाट पूजने सज धज कर निकलेंगे। डोल ग्यारस के पावन अवसर पर आज सोमवार को शाम के समय नगर के विभिन्न मंदिरों से डोल को सजा कर विभिन्न मार्गों में घुमाया जाएगा, जहां श्रद्धालु भक्तजन ढोल में विराजित नंदन भगवान श्री कृष्ण का विशेष पूजन अर्चन करके आशीर्वाद लेंगे।

ज्योतिष आचार्य पंडित विकास शर्मा ((Pandit Vikas Sharma)) ने बताया कि सनातन हिंदू संस्कृति में चातुर्मास में पढऩे वाले विभिन्न 30 त्योहारों के अंतर्गत डोल ग्यारस का बड़ा महत्व है। इस दिन नंद नंदन भगवान श्री कृष्ण को यशोदा जी (Yashoda Ji) घाट पूजने के लिए ढोल में सजदा जाकर विराजित कर ले गई थी, साल भर की प्रमुख ग्यारस तिथियां में से एक डोल ग्यारस तिथि को श्रद्धालु डोल का विशेष पूजा अर्चन कर आशीर्वाद लेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: