आज फिर बढ़ गयी कोरोना संक्रमितों की संख्या

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पिछले एक सप्ताह से राहत भरी खबरों के बाद आज फिर चिंताजनक स्थिति वाली खबर है। आज फिर से कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आज 21 मरीजों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में भोपाल (Bhopal) से मिली रिपोर्ट में 16 और इटारसी रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) में पांच मरीज सामने आये हैं।
सोमवार को इटारसी में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 65 सेंपल एकत्र किये थे तो 30 सेंपल आरटीपीसीआर के लिये हैं। आज 65 मरीजों ने फीवर क्लीनिक  (Fever Clinic) में जांच करायी। छह मरीजों को कोरोना किट प्रदान की गई है तो 24 को अन्य दवाएं दी गईं। सिविल अस्पताल में आज एक मरीज की मौत हुई है। यहां पिछले चौबीस घंटे में तीन नये मरीज भर्ती हुए हैं तो एक को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। 56 मरीज अभी भी आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। अस्पताल में कुल 27 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं तो 32 संदिग्धों का उपचार चल रहा है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!