इटारसी। पथरोटा विद्युत विभाग अंतर्गत कई गांवों में आज सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक तीन घंटे बिजली नहीं मिलेगी। विभागीय सूचना के अनुसार लाइन मेंटेनेंस करने हेतु ये घरेलू 11 केवी फीडर बंद रहेंगे।
एई पथरोटा करन सिंह के अनुसार 11 केवी भट्टी पंप, 11 केवी चांदौन पंप, 11 केवी घुघवासा पंप, 11 केवी बिछुआ पंप, 11 केवी चीचा घरेलू, 11 केवी नयायार्ड घरेलू, 11 केवी कीरतगढ़ घरेलू, 11 केवी सुखतवा घरेलू, 11 केवी कालाआखर घरेलू, 11 केवी सोनतलाई घरेलू और 11 केवी कोठा घरेलू की सप्लाई बंद रहेगी। बताया गया है कि इन सभी फीडर से जुड़े सभी गांव की घरेलू विद्युत सप्लाई बंद रहेगी और पंप सप्लाई चालू रहेगी।