आज दो पॉजिटिव, 34 नेगेटिव

Poonam Soni

इटारसी। आज सोमवार को दो लोग कोरोना (Corona) से संक्रमित मिले हैं। इटारसी स्थिति कोविड केयर सेंटर (Covid care center) के जांच केन्द्र में 36 सेंपल की जांच की गई थी। इनमें से केवल दो पॉजिटिव मरीज (Positive patient) मिले हैं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में आज कुल 64 सेंपल लिये गये थे। इनमें से 36 की जांच इटारसी में हुई है, 28 सेंपल भोपाल भेजे गये हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज 12 लोग पॉजिटिव मिले हैं जबकि 6 लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई है। इस तरह से जिले में अब एक्टिव केस 54 हैं, जिनमें जिले में 41 का उपचार जिले में ही चल रहा है जबकि 13 लोग जिले से बाहर उपचार करा रहे हैं। जिले में अब तक 50,682 लोगों के सेंपल एकत्र किये जा चुके हैं। अब तक प्राप्त 49761 रिपोर्ट में से 44739 नेगेटिव और 3416 पॉजिटिव रही हैं। अब तक 56 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। आज 12 लोग पॉजिटिव मिले जबकि 247 नेगेटिव रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!