इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों के सिलसिले में नगर पालिका (Nagarpalika) ने कई उल्लेखनीय कदम उठाये हैं। इसी क्रम में विशेष रात्रिकालीन सफाई की जा रही है तो आमजनों की सुविधा केलिए सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों को साफ-सुथरा करके सुंदर रूप भी दिया है।
नगर पालिका के स्वच्छता विभाग (Cleanliness Department) की ओर से दी जानकारी में बताया गया है कि मलेरिया हैजा एवं डेंगू जैसी बीमारियों को खत्म करने हेतु वार्ड वार कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे ऐसी बीमारियों का प्रभाव कम हुआ है। नगर पालिका द्वारा घरों के सेप्टिक टैंक से निकलने वाले मल को खुले में बहाने, खुले में पेशाब करने, खुले में शौच करने, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालकर गंदगी करने पर जुर्माने की राशि अधिरोपित की गई है। शहर से निकलने वाला सेप्टिक टैंक का मलबा जिलवानी स्थित फिकल ट्रीटमेंट प्लांट में डाला जाता है, इस कारण नगर में विगत दो वर्षों में खुले में मलबा डालने अथवा मानव श्रम द्वारा मल परिवहन किए जाने संबंधित घटना नहीं हुई है, इस प्रकार की अन्य घटनाओं पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है।