महिलाओं को रोजगार संबंधी योजनाएं बतायीं

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कॉमन फैसिलिटी सेंटर मुस्कान संस्था (Common Facility Center Muskaan Sanstha) में नर्मदांचल फाउंडेशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन और प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में विधायक सीतासरन शर्मा (MLA Sitasaran Sharma) और वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय उपस्थित हुए।
इस दौरान महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने संबंधी जानकारी केंद्र सरकार द्वारा संचालित कॉमन फेसलिटी सेंटर में आज मुंबई से आये वित्तीय प्रबंधन शिक्षा केन्द्र के प्रवीण कुमार जैन ने महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन और ऑनलाइन हो रहे अपराधिक धोखाधड़ी से बचने की जानकारी दी।
इस अवसर पर पधारे विधायक डॉ शर्मा ने अपने उद्बोदन में कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र मिलने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शालिनी यादव, प्रीति शर्मा, ऋतु राजपूत, मेहनताना रैकवार, रीना गौर, निकिता पटेल, नीलम पटेल, मुस्कान छाबडिय़ा, सहित मुस्कान के सभी सदस्य के साथ पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!