आमंत्रित व्याख्यान में बताया, सहायक प्राध्यापक की तैयारी कैसे करें

Aakash Katare

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विभाग में आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ता शासकीय मान कुंवर बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जबलपुर के भूगोल विभाग की सह प्राध्यापक डॉ किरण कुमार थी। उन्होंने मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) एवं सहायक प्राध्यापक परीक्षा के तैयारी पर अपना वक्तव्य दिया।

उन्होंने बताया कि राज्य पात्रता परीक्षा का प्रमुख आधार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)होता है। किसी भी महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक बनने के लिए राज्य पात्रता परीक्षा या राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या पीएचडी होना अनिवार्य होता है। इसके उपरांत आप सहायक प्राध्यापक परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं, सहायक प्राध्यापक परीक्षा में कुल 2 प्रश्न पत्र होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र सभी के लिए सामान्य होगा एवं द्वितीय प्रश्न पत्र विषय से संबंधित होगा । इसके उपरांत साक्षात्कार की परीक्षा होगी। उसके बाद ही आप किसी महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक बन सकेंगे।

उन्होंने बताया कि अभी हमारे पास पर्याप्त समय है, और जो विद्यार्थी इसकी तैयारी करेगा, वह अवश्य ही सहायक प्राध्यापक बन सकता है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, विभागाध्यक्ष डॉ पीके पगारे एवं सहायक प्राध्यापक डॉ दिनेश कुमार उपस्थित थे। इसके साथ ही साथ बड़ी संख्या में भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने इस आमंत्रित व्याख्यान का लाभ लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!