
किसानों को मक्का लगाने की विधि बतायी
इटारसी। ग्राम खटामा में आज किसानों को मक्का (corn) की खेती करने के उपाय बताये। विशेषज्ञ विजेन्द्र घोघरे (Expert Vijendra Ghoghare) ने बताया कि मक्के के पौधों की दूरी कम से कम 9 इंच होना चाहिए एवं दो फुट की दूरी लाइन से लाइन की होना चाहिए। इस विधि से पर्याप्त मात्रा में उपज निकलती है। विजय मालवीय ने गेहूं, चने में कीटनाशक की जानकारी और खरपतवार के विषय में बताया। इस अवसर पर गांव के किसान विनोद बारीबा, कन्छेदीलाल बाबरिया, अभिषेक तुमराम, पुरुषोत्तम सेलू, सुरेश मेहरा, सुखदेव तेकाम, राम सिंह कलमे, दीपक बाबरिया, राकेश उईके, संजय तुमराम, जीवन शिवपाल बरकड़े, अनिल चीचाम, विनोद, मोनू ठाकुर सहित अन्य किसान मौजूद थे।