छात्राओं को बताया, चुनौतीपूर्ण किन्तु प्रतिष्ठा वाला क्षेत्र है पत्रकारिता

पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन
इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा के मार्गदर्शन में छात्राओं को परियोजना कार्य हेतु विषय ‘पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार के अवसर’ पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन आज पत्रकार भवन में किया । संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, शैलेश जैन, सुधांशु मिश्रा, रोहित नागे एवं भूपेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय से प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. संजय आर्य एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा सिकरवार उपस्थित थी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार किस प्रकार प्राप्त किया सकता है एवं किन-किन कठिनाइयों का सामना कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
शैलेश जैन ने कहा कि इस क्षेत्र में आत्मविश्वास एवं उच्च मनोबल होना अति आवश्यक है तथा बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में किस प्रकार आगे बढ़ा जा सकता है। रोहित नागे ने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में किस प्रकार से हम प्रवेश पाकर अपना भविष्य तय कर सकते हैं। सुधांशु मिश्रा ने कहा कि समय की अनिश्चिता के कारण यह रोजगार चुनौतीपूर्ण हो गया है।
भूपेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि हमें पत्रकारिता के क्षेत्र में पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है तथा क्षेत्र में धैर्य निष्ठा एवं सत्य को प्राथमिकता देकर इस कार्य को निरंतर करते रहें। डॉ. संजय आर्य ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित ही छात्राएं इस संगोष्ठी के माध्यम से लाभान्वित होकर अपने परियोजना कार्य को पूर्ण कर इस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकती हैं।