संगोष्ठी में बताया मतदान का महत्व, नवमतदाताओं को शपथ दिलायी

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज मतदाताओं के लिए संगोष्ठी का आयोजन नगर पालिका परिषद द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से किया गया। मतदाताओं को इसमें मतदान का महत्व समझाकर 26 अप्रैल को अवश्य मतदान करने को कहा है। प्रथम बार मतदान कर रहीं वोटर को शपथ भी दिलवाई गई एवं रैली के माध्यम से भी जागरुक किया।

मालवीयगंज स्थित सरस्वती स्कूल से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली का शासकीय प्राथमिक स्कूल बूथ क्रमांक 186,198 से होती हुई लक्ष्मी नारायण जोधराज स्कूल में जाकर समापन हुआ। बूथ पर जाकर महिला संगोष्ठी का आयोजन किया। मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया। घर-घर जाकर पीले चावल डालकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए आमंत्रित किया।

जागरूकता के इस कार्यक्रम में नगर पालिका से कमलकांत बडग़ोती एवं जगदीश पटेल, महिला एवं बाल विकास प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला, पर्यवेक्षक श्रीमती मीना गाठले, बीएलओ सुपरवाइजर प्रधान पाठक महेश रैकवार सहित समस्त बीएलओ, दीपा पाराशर, अजय चौरे, कुसुम चौहान, सुनीता सिरोठिया, नेहा गोयल, गीता परसाई, शांति बंजारा, रीता तिवारी, सूर्य प्रकाश मालवीय, रवि प्रदीप दुबे, घनश्याम राजपूत एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!