ग्रामीणों से मिलने पहुंचे सांसद को बतायी सडक़ की समस्या, जल्द निराकरण का आश्वासन

Post by: Rohit Nage

Told the MP about the road problem when he came to meet the villagers, assured to solve it soon

इटारसी। विस्थापित ग्राम अभी भी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। ग्राम के लोगों से जब सांसद दर्शन सिंह चौधरी मिलने पहुंचे तो ग्रामीणों ने अपनी समस्या उनके समक्ष रखी। विस्थापित गांव सांकई भाग-2 भाग -1 के तिलक सिंदूर मुख्य मार्ग से झालई भाग-1 से साकई भाग -2 नयापुरा धांई खुर्द तक कुल 7 किलोमीटर पहुंच मार्ग बनने के लिए शासन को प्रस्ताव दिया है।

विधानसभा चुनाव के दौरान ग्राम के लोगों ने वोट देने से मना भी कर दिया गया था जिसमें प्रशासन के अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ केसला जाकर समझाइश दी थी कि आप वोटिंग करो आपका रोड बन जाएगा, फिर ग्राम के लोगों ने दोपहर 3 बजे से वोटिंग करना चालू किया लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी देखने नहीं पहुंचा। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है, गर्भवती महिला की डिलीवरी गांव में की जा रही है। रूटीन चेकअप कराने जाने से जच्चे एवं बच्चे को जान का खतरा बना रहता है।

सांसद श्री चौधरी आश्वासन दिया है कि, आपकी समस्या मुख्यमंत्री के पास रखकर समस्या का समाधान करेंगे बहुत जल्दी रोड का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान ग्राम अध्यक्ष सुनील भलावी, हरिदास भलावी, दिनेश भलावी, श्रीपाल भलावी, शिवराम परते, भैया लाल भलावी, मिथुन भलावी, सोनू मर्सकोले, रामकिशोर भलावी, सहित अन्य लोगों ने सांसद से मुलाकात की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!