इटारसी। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग नर्मदापुरम (District Sports and Youth Welfare Department Narmadapuram) के निर्देश पर वॉलीबॉल (Volleyball) ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (Summer Training Camp) 1 मई से 5 जून तक मेहरागांव हाई सेकेंडरी स्कूल (Mehrgaon High Secondary School) प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में आए खिलाडिय़ों से सीनियर खिलाड़ी जिला उपाध्यक्ष बशारत खान ( Basharat Khan) ने परिचय प्राप्त कर खेल की बारीकी, तकनीक की जानकारी खिलाडिय़ों को दी। इस अवसर पर शिविर संयोजक प्राचार्य हरीश चोलकर, सह संयोजक बीपी चौरे, प्रशिक्षक हेमंत पटेल, नीलकंठेश्वर भट्ट, सीनियर खिलाड़ी दीपू मनवारे, पीयूष बड़कुर, सूरज अहिरवार, जयंत सराठे उपस्थित थे।