इटारसी। लक्ष्य क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में यहां गांधी स्टेडियम के मैदान पर जारी नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को करीब 18 दिन मैदान पर आते हो गये हैं और अब बेसिक जानकारी के बाद तकनीकि जानकारी देना प्रारंभ हो गया है। बैटिंग कोच, किस गेंद पर कैसा शॉट खेलना है, यह तकनीकि बल्लेबाजों को सिखा रहे हैं तो गेंदबाजी कोच कैसी गेंद पर विकेट मिलेगा, इसकी तकनीक बता रहे हैं। अब बच्चों को भी प्रशिक्षण में आनंद आने लगा है।
सुबह के सबसे पहले थका देने वाले फिटनेस सत्र के बाद गेंद और बल्ले का खेल बच्चों को भा गया है। मेंटर सुमेर सिंह चौहान, कोचिंग स्टाफ के सदस्य नीलेश चौधरी, अतुल राठौर, मनीष सेतपलानी खिलाडिय़ों को लैदर बॉल से कैचिंग के अभ्यास के साथ मैदानी क्षेत्ररक्षण का अभ्यास करा रहे हैं। बॉलिंग कोच अमित जायसवाल व अमिताभ दुबे गेंदबाजों को बता रहे हैं कि आपके हाथ से निकली हुई हर गेंद कीमती है, और आपको लगभग हर बॉल बैट्समैन को प्ले कराना है, जिससे आपको विकेट मिलने की संभावना सदा बनी रहेगी।
बैटिंग कोच संजय विश्वकर्मा, चंचल पटैल एवं राकेश पांडेय बैट और पैड साथ रखकर बॉल की लाइन में आकर शाट खेलने एवं स्कोर करने के अवसर बनाने के लिए फील्डर के बीच से गेप में शॉट खेलने की क्षमता को बढ़ाने की तकनीक बता रहे हैं। अतिथि के रूप में आज प्रशिक्षु खिलाडिय़ों के बीच हॉकी के अपने समय के बेहतरीन गोलकीपर एवं जिला हॉकी संघ के कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी मैदान पर आए। उन्होंने कहा कि मैदान में आने के बाद और कैम्प के दिन के पैक अप होने तक आपको अपनी सभी शरारतें व हंसी- मजाक छोड़कर केवल और केवल प्रशिक्षकों द्वारा सिखाई गई बातों पर ध्यान देकर रोज उन पर अमल करना चाहिए।