इटारसी। होशंगाबाद जिले में सूदखोरी के विरुद्ध कार्रवाई करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह के निर्देश पर कल 11 दिसंबर को सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक इटारसी थाने में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में इटारसी अनुभाग के थाना इटारसी, रामपुर गुर्रा, थाना केसला, पथरोटा, तवानगर के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अपनी परेशानियों को इस शिविर में आकर रख सकते हैं। शिविर में इटारसी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी के साथ ही इटारसी, रामपुर गुर्रा, पथरोटा, तवानगर और केसला के थाना प्रभारी भी रहेंगे। पुलिस की ओर से बताया गया है कि यथासंभव मौके पर ही अनावेदक पक्ष को भी बुला कर समझाइश देकर निराकरण किया जाएगा। आवेदन पत्रों के सत्यापन उपरांत यदि प्रकरण उचित पाया जाता है तो सूदखोरों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।