
समाजवादी नेता सुनील एवं राजनारायण की स्मृति में सभा का आयोजन कल
इटारसी। किसान आदिवासी संगठन (Kisan Tribal Organization), श्रमिक आदिवासी संगठन (Labor Tribal Organization) और समाजवादी जन परिषद (Samajwadi Jan Parishad) की ओर से, अंचल के जुझारू समाजवादी नेता, कार्यकर्ता, चिंतक सुनील एवं राजनारायण की स्मृति में एक सभा का आयोजन कल 26 अप्रैल को केसला (Kesla) में होगा।
आयोजन के विषय में बताया गया है कि इलाके में जनवादी संघर्ष के विषय में मंथन हेतु एक सभा 26 अप्रैल, मंगलवार, सुबह 11 बजे से संगठन के कार्यालय ग्राम केसला (आम का बगीचा/सोसायटी के पास), रखी गयी है।