कल इन केन्द्रों पर टीकाकरण, सायंकालीन सत्र भी

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिले में कोविड-19 टीकाकरण सैकंड डोज (covid-19 vaccination second dose) का महाअभियान के तहत 1 दिसंबर बुधवार को जिले में कोविड टीकाकरण किया जायेगा। किसी कारण से प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जायेगा। जनजातीय ब्लॉक केसला के सुखतवा अंतर्गत 4 केन्द्र छीतापुरा, पिपरिया खुर्द कोहदा, चांदकिया एवं काला आखर चारटेकरा में दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक टीकाकरण केंद्र संचालित रहेंगे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ (District vaccination Officer Dr Nalini Gaur) ने बताया कि कोवेक्सीन के डोज होशंगाबाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेडी शा प्राथमिक शाला ग्वालटोली, इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस क्वेकर गल्र्स स्कूल गांधी ग्राउंड के बाजू मेंं लगाये जायेंगे।

कोवीशील्ड के डोज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेडी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली, एनसीडी होशंगाबाद, एसएनजी स्कूल, हाउसिंग बोर्ड, प्रताप नगर रसूलिया, प्रा.शा. फेफरताल, प्राशा रेवागंज, मोबाइल टीम-1, मोबाइल टीम-2, मोबाइल टीम-3, मंगलभवन बालागंज, शा प्रा शाला बालागंज, शा प्रा शाला आदमगढ़, पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र, प्राथ शाला हरियाली चौक होशंगाबाद, पुलिस लाइन अस्पताल, नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद, नगरपालिका कार्यालय होशंगाबाद, तहसील कार्यालय होशंगाबाद, लोकसेवा केन्द्र चर्च के पास होशंगाबाद, वार्ड 07/2 राठोर बिल्ंिडग के पीछे होशंगाबाद, वार्ड 18/7 अकिंता नगर होशंगाबाद, वार्ड 27/1 भीलपुरा दर्गा मंदिर के पीछे होशंगबाद, वार्ड 23/1 महिमा नगर होशंगाबाद , वार्ड 32/3 हनुमान मदिर के पास होशंगाबाद , वार्ड 16/4 कालीकानगर होशंगबाद, वार्ड 24/4 बिजिया बैक के पास फौजदार कालोनी , वार्ड 29/2 नितिन किराना स्टोर के पास ग्वालटोली, वार्ड 15/1 रायपुर रोड होशंगाबाद, शाति नगर ठाकुर आटा चक्की के पास होशंगाबाद , वार्ड 1721 मालवीय अस्पताल के पीछे, वार्ड 17/2 शंकर मदिर के पास होशंगाबाद में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।

इटारसी नगर के अंतर्गत फे्रन्डस क्वेकर गल्र्स स्कूल गांधी ग्राउन्ड के बाजू मह्यड्ड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखा सरोवर पुरानी इटारसी, वर्क प्लेस वंदना हॉल रेल्वे, शहरी प्राथमिक सवास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्ला, वार्ड 11 केन्द्र 21 कलचुरी भवन के पीछे प्राइमरी स्कूल, वार्ड 22 केन्द्र 140 नाला मोहल्ला इटारसी, वार्ड 34 केन्द्र 60, तीन बंगला चैतन्य नगर इटारसी में टीकाकरण किया जायेगा।
सुखतवा ब्लाक के अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र केसला नया जामुनडोल, नयापुरा डांडीवाडा, चैाकीपुरा, रतिबंद र बाडभुड जाम, नागपुर कला, नया गावध्भट्टी, छींदापानी शक्तिपुरा ,बिछुआ, ओझापुरा,बेलावाडा, खामदाध्सुपलई, चांदकिया, चनागढ, साकई झालई, माना मालनी,उप स्वास्थ्य केन्द्र पथरौटा, छीतापुरा, पिपरिया खुर्द कोहदा, मरोडा, पिपरिया ,सोनतलाई,तवानगर,चदंखार,पंचायत भवन सनखेडा,आंगनवाडी केन्द्र आयुध निर्माण अस्पातल इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमानी एवं टांगना पंचायत भवन जुझारपुर,प्राथमिक शाला सेमरी खुर्द, कीरतपुर,खटामा, सोमलवाड़ा, पुचिचा पिपरिया कला, आंगनवाड़ी केंद्र सिलवानी, मोबाइल टीम काला आखर चारटेकरा द्वारा टीकाकरण किया जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!