इटारसी। शुक्रवार, 3 सितंबर को सुबह संपूर्ण शहर में डेढ़ बिजली नहीं रहेगी। मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Zone Electricity Distribution Company) के नगर प्रबंधक एई डेलन पटेल (City Manager AE Delon Patel) ने बताया कि सुबह डेढ़ घंटे इटारसी वन और टू फीडर बंद रहेंगे।
पटेल ने बताया कि 3 सितंबर को सुबह 10 से 11ः30 बजे तक 33 केवी इटारसी वन एवं टू फीडर बंद रहेगा। इस दौरान पूरे इटारसी नगर में बिजली नहीं रहेगी। 33/11 केवी न्यास सब स्टेशन पर पीटी इंस्टॉलेशनका काम होना है और 33 केवी लाइन में कुछ पेड़ आ रहे हैं जिनकी कटिंग का काम किया जाएगा।