कल भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रेक के अभाव में निरस्त रहेगी

Post by: Aakash Katare

इटारसी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधोसरंचना का कार्य किये जाने के चलते 13 जुलाई 2023 को दुर्ग से भोपाल के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (Train number 12853 Durg-Bhopal Amarkantak Express) को प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से निरस्त किये जाने के परिणामस्वरूप कल 14 जुलाई 2023 को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रेक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से निरस्त रहेगी।

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!