
कल भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रेक के अभाव में निरस्त रहेगी
इटारसी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधोसरंचना का कार्य किये जाने के चलते 13 जुलाई 2023 को दुर्ग से भोपाल के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (Train number 12853 Durg-Bhopal Amarkantak Express) को प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से निरस्त किये जाने के परिणामस्वरूप कल 14 जुलाई 2023 को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रेक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से निरस्त रहेगी।
यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
CATEGORIES Indian Railways